Search
Close this search box.

बाइक दुर्घटना में एक शख्स की गई जान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजा।

कन्हैया कु. सिंह/सारण :मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बाइक दुर्घटना में एक शख्स को थाना पुलिस के द्वारा इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरहा रामचन्द्र साह का 40 वर्षीय पुत्र नंदू साह के रूप में हुई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे परिजनों ने बताया कि वह बाइक से डुमरसन बाजार से वापस घर जा रहा था उसी दौरान बाइक दुर्घटना में घायल हो गया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक शादी शुदा है और उसको 3 लड़की और 1 लड़का हैं।

Leave a Comment