Search
Close this search box.

शीतलपुर सिवान SH- 73 पर शव रख ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, तार जोड़ते वक्त हुआ हादसा 73

न्यूज4बिहार/सारण: छपरा के परसा में बिजली की चपेट में आने से एक मिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने तीन घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शीतलपुर सिवान मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा किया।

वहीं मृतक की पहचान दिल्ली थाना क्षेत्र के खजौली निवासी जयलाल कुशवाहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मिस्त्री का काम करता था। वह परसा नगर पंचायत के चेतन  परसा लो एक्सटेंशन का तार जोड़ रहा था। तभी अचानक ये हादसा हो गया। वहीं उपस्थित स्थानीय लोगों ने प्राथमिक की उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया।

वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि बिजली मिस्त्री के मौत की खबर सुन लोग आक्रोशित होकर रोड को जाम कर दिया थे। जिसे समझा कर जाम हटा दिया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Leave a Comment