न्यूज4बिहार/सारण :केन्द्रीय विद्यालय मशरक के पीछे और परिसर में रविवार को भीषण आग लग गई।आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया। विद्यालय के शिक्षक ने विद्यालय में रखे अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप को देखकर पीछे हट गए और फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत से कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय परिसर के पीछे जंगलों मे भयंकर आग लगने के कारण सूखे घास-फूस के वजह से आग विद्यालय परिसर तक पहुंच गई और विकराल रूप धारण कर लिया। वही स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन रविवार के कारण विद्यालय बंद था इसलिए किसी प्रकार की अनहोनी घटना नहीं हो सकी ।