Search
Close this search box.

भाकपा का अररिया में धरना प्रदर्शन, देखें…

न्यूज4बिहार: अररिया अंचल कार्यालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व अंचल मंत्री अभिषेक कुमार और वदुद आलम ने संयुक्त रूप से किया।

प्रदर्शन में मुख्य मांगें थीं:

– राशन कार्ड के नए आवेदन में पूरे परिवार का नाम जोड़ना।

– भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देना।

– बासगीत पर्चा के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई।

– स्मार्ट मीटर कनेक्शन वापस लेना और पूर्व की मीटर प्रणाली बहाल करना।

– गरीबों के घरों से बिजली कनेक्शन काटना बंद करना।

– गिदरिया ओवरब्रिज पर स्पीड कंट्रोल के लिए लाल, हरा, नीली लाइटें लगाना।

– पुराने रेलवे सर्विस क्रॉसिंग को फिर से खोलना।

– महादलित टोला से पक्की सड़क के लिए एप्रोच पुल का निर्माण।

धरना प्रदर्शन के मौके पर डॉ. एसआर झा, वदुद आलम, अभिषेक कुमार, कृष्ण कुमार, तस्लीम बबलू सहित कई अन्य भाकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग की।

Leave a Comment