- माननीय प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को प्रेषित किया आवेदन
न्यूज़4 बिहार -भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर सरदारपुर कार्यालय से सैकड़ों ग्रामीणों के स्वहस्ताक्षरित आवेदन को जिलाधिकारी को सौंपा गया। बताते चलें कि बीते दिनों नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर प्रखंड स्थित नवटोलिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मानवाधिकार आयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विभूति सिंह और प्रदेश सचिव मनोज मंडल से लगभग दस किलोमीटर सड़क बनबाने की एक लिखित कम्पलेन दी थी। वहीं नवटोलिया कांटीधार से पूरब बाबा विशु स्थान से दक्षिण होकर और पश्चिम कमलाकुंड कांटीधार अभिया पुल तक सड़क कभी बना ही नहीं।इसी बाबत आयोग के बिहार झारखंड जांच दल के कमांडर माननीय प्रसादी गोप ने ग्रामीणों के शिकायत को माननीय जिलाधिकारी भागलपुर, माननीय राष्ट्रपति महोदया तथा माननीय प्रधानमंत्री महोदय को अग्रेषित कर दिया है।