Search
Close this search box.

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने दिए कई दिशा निर्देश।

संवाददाता विभूति सिंह/न्यूज4बिहार: | भागलपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी का आज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजित की गई , इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और नवगछिया एसपी पुराण झा मौजूद थे, जिलाधिकारी ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई बिंदुओं पर सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यहां की संघीय सरकार प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है, देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं इसको लेकर नियमित स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर हम लोगों को तत्पर रहना होगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर में तकरीबन 45% ऐसे वोटर हैं जो मतदान नहीं करते हैं ,आखिर इतनी भारी मात्रा में मतदान नहीं करने का कारण क्या है इसे देखें और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।

Leave a Comment