Search
Close this search box.

अलग-अलग सड़क दुघर्टना की घटनाओं में 3 घायल 

News4Bihar:मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सड़क दुघर्टना की घटनाओं में 3 शख्स घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में सड़क पार कर रहीं बच्ची को बचाने के दौरान बाइक सवार तरैया थाना क्षेत्र के जयथर पश्चिम टोला गांव निवासी परशुराम सिंह पिता नबाब सिंह घायल हो गए। वहीं बंगरा में बाइक दुर्घटना में सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज के जगतपुर बंगरा गांव निवासी दशरथ महंतों पिता स्व बनारस महतो घायल हो। इलाज के बाद गंभीर हालत देख सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं मुन्नी मोड़ पर बाइक दुर्घटना में हरिकिशोर महंतों घायल हो। सभी का सीएचसी मशरक में प्राथमिक उपचार किया गया।

Leave a Comment