मुजफ्फरपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि अगर आप वोट बेचिएगा, तो मुखिया चोर नहीं तो हरिशचंद्र होगा। उन्होंने कहा कि हम गांव में जाते हैं, तो लोग कहते हैं कि मुखिया जी चोरी करते हैं। राशन कार्ड बनाने में दो-तीन हजार घूस लग रहा है, मुखिया जी नाली-गली नहीं बना रहे हैं। इंदिरा आवास बनवाने में 25-30 हजार रुपए घूस लग रहा है। प्रशांत किशोर ने मौजुद जानता को याद दिलाते हुऐ कहा की अभी दो साल पहले ही मुखिया चुनाव हुए थे, जिसमें 500-500 रुपए लेकर वोट बेचा आपने, मुर्गा-भात खाकर वोट बेचा आपने तो मुखिया चोर नहीं होगा, तो हरिशचंद्र होगा। मुखिया गेहूं बेचकर आपको पैसा देगा, आप 500-500 रुपए पर अपना ईमान और वोट बेचिएगा तो आपके बच्चों का भला कैसे होगा। यही बात बताने के लिए पैदल चल रहे हैं, हाथ जोड़ रहे हैं और समझा रहे हैं। अपने वोट की ताकत को समझिए। आपके वोट में वो ताकत है जिससे आपके बच्चों का भविष्य बदल सकता है।
बता दें कि प्रशांत किशोर ने गुरुवार को तीन ब्लॉक बांद्रा, गायघाट और बोचाहा में पदयात्रा की। इस दौरान कुल 9.3 किलोमीटर तक का सफर तय कर इन ब्लॉक के 8 गांवों में गए। मौके पर जनसंवाद कर प्रशांत किशोर ने लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया। इस दौरान स्थानीय मुखिया पवन कुमार, सरपंच सुमन देवी, बीडीसी रिंकी देवी, मुखिया अब्दुल सत्तार अंसारी, सरपंच लाल बाबू सहनी, बीडीसी गुलाब रजक, प्रमोद सहनी, मुखिया अजय कुमार चौधरी, सरपंच श्याम बाबू चौधरी आदि मौजुद थे।