Vaishali News: शशिकांत प्रसाद को थाना अध्यक्ष कटहरा के पद से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया ।

Lavc58.42.102

न्यूज4बिहार/वैशाली: बीते दिनों 04/02/2025 को सरस्वती पूजा के विसर्जन के अवसर पर कटहरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी बलिराम कुमार पिता योगी महतो का ग्रामीणों के साथ वाद विवाद एवं गाली गलौज की घटना हुई थी ।घटना की सूचना के उपरांत स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा आवेदक बलिराम कुमार एवं उनके साथ वकील साह को थाने पर लाया गया। इसके पश्चात कटहरा थाना अध्यक्ष पर यह आरोप लगा कि उनके द्वारा बलिराम कुमार और वकील शाह के साथ मारपीट की गई एवं एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उक्त आरोप की जांच डीएसपी महुआ से कराई गई, जिसमें एसडीपीओ महुआ के द्वारा प्रथम दृश्य थाना अध्यक्ष कटहरा को दोषी पाया गया। उपरोक्त आरोप हेतु पु० अ० नि० शशिकांत प्रसाद को थाना अध्यक्ष कटहरा के पद से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आलोक में वैशाली जिला देश संख्या 268/ 2025 निर्गत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *