News4Bihar मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण 25/11/25 — जिलाधिकारी महोदय के निदेशानुसार लैंगिक हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा अंतर्गत प्रयास जैक सोसाइटी पूर्वी चम्पारण व सहयोगी संस्था ग्राम नियोजन केन्द्र द्वारा ज़िला प्रशासन के सहयोग से कलेक्ट्रेट परिसर राजेंद्र सभागार में ज़िला स्तरीय बाल विवाह विरोधी प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुआ। यह आयोजन राष्ट्रीय ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ का हिस्सा है, जिसका औपचारिक शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 27 नवम्बर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किया गया था।
इस कार्यक्रम में ज़िले के प्रमुख हितधारकों— CMPOs, DCPU अधिकारी, SJPU प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, महिला एवं बाल विकास निगम,DLSA सचिव /सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, चाइल्डलाइन/अन्य NGO प्रतिनिधि, PRI सदस्य, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ICDS विभाग के अधिकारी] —की सक्रिय भागीदारी रही। उनकी उपस्थिति ने विभागीय समन्वय को मज़बूत करने, संस्थागत जवाबदेही बढ़ाने तथा सामुदायिक स्तर पर बाल विवाह रोकथाम के प्रयासों को सुदृढ़ करने की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाया।
प्रयास जैक सोसाइटी, जिसने 2022 से जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के साथ साझेदारी में इस अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया है, उसने ने अपने सतत प्रयासों से समुदाय-स्तर पर जागरूकता, जोखिमग्रस्त बच्चों की पहचान, कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय, तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के क्षमता-विकास—के बारे में बताया। संगठन ने यह भी रेखांकित किया कि बाल विवाह के उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य (2030) को हासिल करने में ज़िला स्तर का नेतृत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने बाल विवाह के प्रति ‘शून्य-सहिष्णुता’ की आवश्यकता पर जोर दिया और ग्राम, पंचायत, प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर सतर्कता, रिपोर्टिंग और समय पर हस्तक्षेप को मज़बूत करने की अपील की। यह प्रतिज्ञा समारोह विभिन्न विभागों और हितधारकों को एक साझा मंच पर लाने का महत्वपूर्ण प्रयास था, जिससे बाल सुरक्षा और संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प और अधिक सुदृढ़ हुआ।
कार्यक्रम का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि पूर्वी चम्पारण को ‘बाल विवाह मुक्त ज़िला’ बनाने के प्रयासों को और तेज़ किया जाएगा—जो ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ की राष्ट्रीय परिकल्पना के अनुरूप है।
मौके पर प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुश्री सुनीता दयाल प्रयास ,जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण बिहार समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री वीरेन्द्र राम, जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी, प्रयास संस्था की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, गौतम कुमार, सहयोगी संस्था ग्राम नियोजन केन्द्र से सतेंद्र प्रसाद कुशवाहा,अमित कुमार,तथा जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पुलिस अधिकारी के उपस्थिति में कार्यक्रम को समापन किया गया।















