Search
Close this search box.

Manik Saha to take oath as Tripura CM today । त्रिपुरा में आज से नई सरकार, लगातार दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे माणिक साहा, PM मोदी बनेंगे मेहमान

manik saha- India TV Hindi
Image Source : PTI
माणिक साहा

अगरतला: त्रिपुरा में माणिक साहा की अगुवाई वाली मंत्रिपरिषद यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेगी। त्रिपुरा में चुनाव बाद हुई हिंसा के विरोध में विपक्षी वामदल और कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि साहा के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद दिन में पद और गोपनीयता की शपथ लेगी। साहा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही त्रिपुरा पहुंच चुके हैं।

भाजपा की त्रिपुरा इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘माणिक साहा विवेकानंद मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।’’ चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘बीते तीन दशकों में यह पहली बार है कि त्रिपुरा में किसी गैर वाम सरकार ने सत्ता में वापसी की है। हमें उम्मीद है कि दूसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।’’

यह भी पढ़ें-

वर्ष 1988 में कांग्रेस-टीयूजेएस ने वाम दल को परास्त करके त्रिपुरा में सरकार बनाई थी, लेकिन यह गठबंधन वर्ष 1993 में वाम दल से हार गया। साठ सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा ने 32 सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि इसकी सहयोगी इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) को एक सीट मिली है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment