मधेपुरा. कोशी-सीमांचल का दुर्दांत और जिले के टॉप टेन अपराधकर्मियों में नंबर एक पर काबिज अनमोल यादव को मधेपुरा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. इसके ऊपर कोशी और सीमांचल इलाके के विभिन्न थानों में 50 से अधिक लूट, फिरौती, अपहरण और हत्या के मामले दर्ज हैं. अनमोल की गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस ने सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से की है. इस सम्बन्ध में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र, सहरसा द्वारा जिले के टॉप -10 अपराधियों की सूची बनाई गई थी. इसमें से अधिकांश अपराधी सलाखों के पीछे हैं.
एसपी ने बताया कि जो अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर थे उनकी गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मधेपुरा जिले के मोस्ट वांटेड तथा टॉप-10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल अर्न्तजिला गिरोह के सरगना अनमोल यादव पिता स्वर्गीय रामजी यादव जो थाना गम्हरिया थाना क्षेत्र के बेंगहा का रहने वाला है उसे बीती रात सिंहेश्वर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता पाई है.
एसपी ने बताया कि अनमोल यादव 2018 से सक्रिय रहते हुये मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 50 से अधिक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके गिरोह के अधिकांश सदस्य फिलहाल जेल में बंद हैं. इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इसकी गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. कुख्यात अपराधकर्मी तथा अर्न्तजिला गिरोह के सरगना होने के कारण बार-बार अनमोल यादव पुलिस से बच निकलता था, जिसके कारण पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा इसकी गिरफ्तारी को लेकर स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही थी.
6 मार्च को स्पेशल टीम ने कुख्यात अपराधकर्मी को पकड़ने में सफलता पायी है, जो न केवल मधेपुरा जिला में अपराध नियंत्रण में कारगर साबित होगा बल्कि इसकी गिरफ्तारी से सुपौल जिले के सुपौल थाना, पिपरा थाना, त्रिवेणीगंज थाना एवं अररिया जिले के भरगामा थाना, सिमराहा थाना तथा सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. एसपी ने बताया कि इसके अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है तथा इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Madhepura news
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 15:36 IST