Sukesh wrote a love letter to Jacqueline on Holi from jail, said I will bring back the faded colors of your life-सुकेश ने जैकलीन को लिखा लव लैटर, कहा ‘तुम्हारी जिंदगी के फीके रंगों को वापस लाऊंगा’

जेल से सुकेश ने होली पर जैकलीन को लिखा लव लैटर- India TV Hindi
Image Source : FILE
जेल से सुकेश ने होली पर जैकलीन को लिखा लव लैटर

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक नया खत मीडिया में आया है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहकर उसने फिल्म ​अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्यार भरा खत लिखा है। इस पत्र में उसने अपनी सारी भावनाएं जैकलीन के लिए उड़ेल दी हैं। जानिए क्या लिखा है पत्र में सुकेश ने जैकलीन के बारे में। सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से पत्र लिखकर जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं दी है। सुकेश ने पत्र में जैकलिन को लिखा ‘सबसे शानदार इंसान, अमेज़िंग, मेरी सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।’

पत्र में सुकेश ने लिखा रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीका या गायब हो गए है उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा। पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा ‘मैं इसको सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी ज़िम्मेदारी भी है।’ पत्र में सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को ‘आई लव यू’ भी कहा।

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस से खत में कहा ‘माई बेबी, हमेशा मुस्कुराती रहो, तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए हो और कितनी अहम हो।’ सुकेश ने खत में लिखा ‘लव यू माय प्रिंसेज, मिस यू, माई बी, माई बोम्मा(Bomma), माई लव।

बता दें कि इस वक्त दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि वो अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज के साथ रिलेशनशिप में था। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन और उसकी फैमिली पर 10 करोड़ खर्च किए। वह चार बार जैकलीन से चेन्नई में मिला और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ खर्च किए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment