MI vs GG Mumbai Indians won first match of WPL against Gujarat Giants by 143 runs | धमाकेदार अंदाज में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराया, 143 रनों से जीता पहला मैच

Mumbai Indians- India TV Hindi
Image Source : PTI
Mumbai Indians

MI vs GG: महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में एकतरफा जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस की ओर से हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक लगाया। इस मैच में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना डाले। जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 64 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मुंबई की जीत में हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 216.67 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके भी जड़े। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

कैसी रही MI की पारी

WPL 2023 के पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही टीम ने 15 रन के ही स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। वहीं 10 ओवर तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे। इसके बाद मैदान पर हरमनप्रीत कौर नाम का एक तूफान आया। जिसने गुजराज जायंट्स से सभी गेंदबाजों को जमकर धोया। उनकी इस पारी के बाद मुंबई की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना डालें। मुंबई की और से हरमनप्रीत कौर के अलावा हेली मैथ्यूज ने 47 और अमीलिया कर ने 45 रनों की पारी खेली।

MI के गेंदबाजों ने भी किया कमाल

मुंबई इंडियंस की टीम ने मैच के शुरुआत से ही गुजरात जायंट्स पर अपना दबदबा बनाए रखा। मैच की दूसरी पारी में सिर्फ दो बल्लेबाजों को छोड़कर गुजरात का कोई बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका। टीम की चार बल्लेबाज डक पर ही पवेलियन लौट गई और अंत में गुजरात की टीम 64 रन ही बना सकी। मैच में हार के अलावा गुजरात की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान बेथ मूनी इंजरी के कारण मैदान से बाहर चली गई। जिसके बाद वह मैदान पर लौट कर दोबारा नहीं आईं। मुंबई की ओर से सैका इशाक ने 4 विकेट लिए।

हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी से इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच अर्धशतक लगाते ही एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह महिला प्रीमियर लीग में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 216.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस पारी ने इतिहास के पन्नों पर उनका नाम दर्ज कर दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने स्टेडियम के हर कोने में शॉट लगाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment