IND vs aus 3rd test indian top order batsman flop performance rohit sharma virat kohli shubman gill WTC Final। टीम इंडिया की ताकत ही बनी सबसे बड़ी कमजोरी, टूटेगा WTC के फाइनल में जाने का सपना!

Indian Test Team - India TV Hindi
Image Source : GETTY
Indian Team

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया। इंदौर टेस्ट में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, टीम इंडिया को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद में होने वाला चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की ताकत ही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई। 

टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप 

भारतीय टीम ने दुनिया को एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज दिए हैं। टीम इंडिया ने पिछले एक दशक में टेस्ट में घर पर जो दबदबा बनाया है, उसमें बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है। भारतीय टॉप ऑर्डर ने मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। भारतीय टॉप ऑर्डर टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। इनमें विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं। 

कोहली के बल्ले से नहीं निकले रन 

भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब भी बड़ी पारी खेलते हैं, तो टीम इंडिया जीत की दावेदार होती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 12, 44, 20, 22 और 13 रनों की पारियां खेली है। वह बेहतरीन शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं।  

केएल राहुल का बल्ला है खामोश 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। इसके बाद सीरीज बाकी बचे दो मैचों से उनसे उपकप्तानी भी छीन ली गई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20, 17 और 1 रन की पारी खेली हैं। इसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए शुभमन गिल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 21 और 5 रन ही बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा भी इसके बाद लय में नजर आए हैं। इन बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने से बाद के आने वाले खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ जाता है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में फ्लॉप रहता है, तो भारतीय टीम मैच हारने के कगार पर पहुंच जाएगी। फिर उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के रास्ता मुश्किल हो जाएगा।

Latest Cricket News

Source link

Leave a Comment