IND vs AUS Indore Test Day 2 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पूरी तरह से कंगारू टीम ने पकड़ बना कर रखी थी। जहां पहले नाथन लायन और मैथ्यू कुहनमैन की शानदार स्पिन गेंदबाजी में भारतीय बल्लेबाज फंस गए और पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई। वहीं जवाब में पहले दिन के अंत तक मेहमान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए थे। इस खतरनाक टर्निंग ट्रैक पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त ले चुकी थी। अब दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर सभी की नजरें होंगी। देखना होगा कि कंगारू टीम कितनी लीड ले पाती है। रवींद्र जडेजा ने पहले दिन चार विकेट झटके थे। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए यहां से सीरीज का कम से कम एक मैच जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है।
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन का LIVE स्कोरकार्ड देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:-