हाइलाइट्स
राजस्थान पुलिस और सोशल मीडिया
राजस्थान पुलिस का दावा तत्काल मिलती है राहत
राजस्थान पुलिस का ट्वीटर एकाउंट हो रहा है लोकप्रिय
विष्णु शर्मा.
जयपुर. आपने छोटी मोटी घटनाओं या परेशानियों के समय अक्सर लोगों को पुलिस (Police) से मदद पाने के लिए थाने के चक्कर लगाते देखा होगा. फरियादी थाने पहुंच भी जाए तो इसकी गारंटी नहीं है कि उसे पुलिस की तरफ से तत्काल रेस्पांस मिल जाए. लेकिन अब पीड़ित राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) के जरिए अपनी पीड़ा जताकर मदद मांग रहे हैं. यह कारगर भी साबित हो रहा है. राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया एकांउट्स का ट्रैक रिकॉर्ड भी इसकी सफलता की कहानी को बयां कर रहा है.
राजस्थान पुलिस के एडीजी (तकनीकी) सुनील दत्त के मुताबिक 18 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर ट्वीटर हैंडल पर एक हेल्प डेस्क शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य था कि आमजन सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें. वह हेल्प डेस्क को टैग कर शिकायत दर्ज करवाता है. हेल्प डेस्क उस शिकायत को संबंधित जिला पुलिस या फिर उस पुलिस अफसर को बताता है. उसके बाद फीडबैक लेकर उस परिवादी को सोशल मीडिया के जरिए बताता है.
आपके शहर से (जयपुर)
Holi Special Train : ट्रेन यात्री ध्यान दें! जयपुर से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन में बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच, जानें पूरी डिटेल्स
कांप उठा राजस्थान: दंपति ने 5 बच्चों के साथ दी जान, नर्मदा नहर में लगाई छलांग, पूरा परिवार खत्म
Holi 2023 : यहां सब्जियों से बन रहा हर्बल गुलाल, खूब हो रही डिमांड, जानिए कैसे हो रहा तैयार
Crime News: चाय की दुकान में बेच रहा था डोडा पोस्त, दबिश देकर पुलिस ने धर दबोचा
Karauli News: सूरौठ के उप सरपंच श्याम सुंदर सैनी को क्यों बनना पड़ा ‘शोले का वीरू’, जानें अंदर की कहानी
देवमाली गांव: यहां करोड़पति के पास भी नहीं है पक्की छत, करना पड़ता है इन कड़े नियमों का पालन
Crime News: गन प्वाइंट पर लड़की को उठाया, 1 करोड़ मांगी फिरौती, 10 लाख वसूल कर छोड़ा
शादियों के सीजन में सक्रिय होता है यह गैंग, गहने और नकदी पर रहती है नजर, 700 किलोमीटर दूर आकर मचाते हैं कोहराम
Churu News: कोर्ट परिसर में हुआ यज्ञ, अधिवक्ताओं ने दी आहुति, जानिए पूरा माजरा
Dausa News: उप जिला कलेक्टर के ड्राइवर ने सरकारी आवास में लगाया फंदा, पुलिस और प्रशासन मचा हड़कम्प
राजस्थान: मनचलों को छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, लड़कियों ने वीडियो बनाकर किया पुलिस को ट्वीट, गिरफ्तार
अब तक करीब 35 हजार से ज्यादा शिकायतों का किया समाधान
एडीजी सुनील दत्त के मुताबिक हेल्प डेस्क की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 35 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान पुलिस ने किया है. अब एक साल में औसत करीब 18 से 20 हजार शिकायतें आ रही है. जैसे ही शिकायत प्राप्त मिलती है. हम उस शिकायत को संबंधित जिला पुलिस को टैग करते हैं. यह उनकी जिम्मेदारी है कि उन्हें 2 घंटे में रेस्पांस देना होगा ताकि हम पीड़ित की शिकायत का सही वक्त पर समाधान करवा सकें.
60 तरह की समस्याएं हेल्प डेस्क पर बता रहे हैं फरियादी
एडीजी सुनील दत्त के अनुसार ज्यादातर शिकायतें एक्सीडेंट, घरेलू झगड़े, थानों में दर्ज मुदकमे और झगड़े के बारे में प्राप्त होती है. पुलिस की हेल्प डेस्क ने 60 तरह की शिकायतों को चिन्हित किया है. इनमें एक्सीडेंट, जानवरों पर अत्याचार, चेन स्नेचिंग, साइबर ठगी, मौत के मामले, घरेलू उत्पीड़न, सांप्रदायिक दंगे, गुमशुदा व्यक्ति, मॉब लिंचिंग, दुष्कर्म और ट्रेफिक से जुड़ी समस्याओं के अलावा कई अन्य समस्याएं हैं. 31 जनवरी 2023 तक पुलिस के सोशल मीडिया एकांउट पर फोलोअर्स के आंकड़ों पर नजर डाले तो ट्वीटर पर 753.K, फेसबुक पर 103.K, इंस्टाग्राम पर 44K और यूट्यूब 5K फॉलोवर्स हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Facebook, Instagram, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police, Social media, Twitter, Youtube
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 20:18 IST