नई दिल्ली. झगड़ा तो एक आशिक और उसकी माशूका के बीच था, वह तो बस दोनों के बीच सुलह कराने गई थी. उसकी इस नेक कोशिश का उसे कुछ फायदा तो नहीं मिला, पर वह जमाने में बदनाम जरूर हो गई. मामला दिल्ली के उत्तर-पूर्वी का है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की सहेली के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया, फिर उसमें उसकी मार्फ की गई तस्वीरें और मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया. पीड़िता को इस बाबत खबर तब लगी, जब उसके पास जगह-जगह से भद्दे मैसेज और फोन कॉल आना शुरू हो गए.
उत्तर-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) डॉ. जॉय टिर्की के अनुसार, पीड़िता ने 3 फरवरी को ज्योति नगर पुलिस स्टेशन स्थित साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि किसी अज्ञात शख्स ने उसके नाम से फर्जी इंस्ट्राग्राम एकाउंट बनाकर उसकी मोर्फ की गई तस्वीरें और मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिए है. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 509, 109 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
फेसबुक मुख्यालय ने पुलिस से साझा की आरोपी की पहचान
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मामले की जांच के लिए महिला सब इंस्पेक्टर मुनेश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान, पुलिस टीम को तीन इंस्टाग्राम अकाउंट मिले, जिसमें पीड़िता की मॉर्फ्ड तस्वीरों को अपलोड कर उसका मोबाइल नंबर पोस्ट किया गया था. इन तीनों अकाउंट को रजिस्टर्ड करने वाले शख्स की पहचान के लिए अमेरिका स्थित फेसबुक मुख्यालय से संपर्क किया गया. फेसबुक मुख्यालय से मिली डिटेल के आधार पर आरोपी की लताश शुरू कर दी गई.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश- पुलिस थानों में CCTV लगाएं, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करें
राज कुमार आनंद कौन हैं जो संभालेंगे मनीष सिसोदिया का शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग, यूपी से है खास कनेक्शन
गुजरात दर्शन के लिए ‘गर्वी गुजरात’ एसी स्पेशल ट्रेन रवाना
महंगे पेट्रोल-डीजल की चिंता छोड़िए, दिल्ली-जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक केबल से चलेंगी बसें, ई-हाइवे बनाने की है प्लानिंग
‘दिल्ली में अच्छे काम रोकना चाहते हैं’, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
27 लोकसभा सीटों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने बनाई रणनीति, जयंत ऐसे मजबूत करेंगे जाट-मुस्लिम-यादव समीकरण
मार्च से मई तक पडे़गी भीषण गर्मी! हीटवेव से बचना है ज़रूरी, डॉक्टर की बताई 8 बातें लू से करेंगी बचाव
अप्रैल से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल दो व तीन में एंट्री में नहीं लगेगी लाइन, यह सिस्टम हो जाएगा शुरू
Good News: गाज़ियाबाद के इस सोसाइटी में कबाड़ से बना शानदार फ्लावर गार्डन, शाम में उमड़ती है लोगों की भीड़
होली से पहले आम आदमी को राहत, Toll Tax की दर में भारी कमी, कितने की होगी बचत?
जांच में पुलिस को पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट रजिस्टर्ड किया गया था, वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले लोनी इलाके में सक्रिय था. लोकल इंटेलीजेंस की मदद से जल्द ही पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और 28 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी की पहचान लोनी के अंकुर एन्क्लेव निवासी रोशन के रूम में की है. पुलिस ने इसके कब्जे से इंस्टा एकाउंट बनाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए हैं.
पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने रची पूरी साजिश
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की बात स्वीकार की है. पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि बीते दिनों उसका अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में बीच बचाव करने आई पीड़िता को उसने गाली दे दी थी. जिससे नाराज होकर पीड़िता ने यह बात अपने भाइयों को बता दी थी. इस बात को लेकर पीड़िता के भाइयों ने उसकी पिटाई की थी. अपनी इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने इस साजिश को अंजाम दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Cyber Crime News
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 20:28 IST