Delhi Police arrested accused posted girlfriend friend photographs mobile number Instagram fight Facebook

नई दिल्‍ली. झगड़ा तो एक आशिक और उसकी माशूका के बीच था, वह तो बस दोनों के बीच सुलह कराने गई थी. उसकी इस नेक कोशिश का उसे कुछ फायदा तो नहीं मिला, पर वह जमाने में बदनाम जरूर हो गई. मामला दिल्‍ली के उत्‍तर-पूर्वी का है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की सहेली के नाम से फर्जी इंस्‍टाग्राम अकाउंट बनाया, फिर उसमें उसकी मार्फ की गई तस्‍वीरें और मोबाइल नंबर पोस्‍ट कर दिया. पीड़िता को इस बाबत खबर तब लगी, जब उसके पास जगह-जगह से भद्दे मैसेज और फोन कॉल आना शुरू हो गए.

उत्‍तर-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्‍त (डीसीपी) डॉ. जॉय टिर्की के अनुसार, पीड़िता ने 3 फरवरी को ज्‍योति नगर पुलिस स्‍टेशन स्थित साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि किसी अज्ञात शख्‍स ने उसके नाम से फर्जी इंस्‍ट्राग्राम एकाउंट बनाकर उसकी मोर्फ की गई तस्‍वीरें और मोबाइल नंबर पोस्‍ट कर दिए है. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 509, 109 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. 

फेसबुक मुख्‍यालय ने पुलिस से साझा की आरोपी की पहचान
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मामले की जांच के लिए महिला सब इंस्‍पेक्‍टर मुनेश के नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान, पुलिस टीम को तीन इंस्‍टाग्राम अकाउंट मिले, जिसमें पीड़िता की मॉर्फ्ड तस्‍वीरों को अपलोड कर उसका मोबाइल नंबर पोस्‍ट किया गया था. इन तीनों अकाउंट को रजिस्‍टर्ड करने वाले शख्‍स की पहचान के लिए अमेरिका स्थित फेसबुक मुख्‍यालय से संपर्क किया गया. फेसबुक मुख्‍यालय से मिली डिटेल के आधार पर आरोपी की लताश शुरू कर दी गई. 

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

जांच में पुलिस को पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से इंस्‍टाग्राम अकाउंट रजिस्‍टर्ड किया गया था, वह उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले लोनी इलाके में सक्रिय था. लोकल इंटेलीजेंस की मदद से जल्‍द ही पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और 28 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी की पहचान लोनी के अंकुर एन्क्लेव निवासी रोशन के रूम में की है. पुलिस ने इसके कब्‍जे से इंस्‍टा एकाउंट बनाने में इस्‍तेमाल किया गया मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए हैं.

पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने रची पूरी साजिश
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की बात स्वीकार की है. पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि बीते दिनों उसका अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में बीच बचाव करने आई पीड़िता को उसने गाली दे दी थी. जिससे नाराज होकर पीड़िता ने यह बात अपने भाइयों को बता दी थी. इस बात को लेकर पीड़िता के भाइयों ने उसकी पिटाई की थी. अपनी इस बेइज्‍जती का बदला लेने के लिए उसने इस साजिश को अंजाम दिया था. 

Tags: Crime News, Cyber Crime News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *