Search
Close this search box.

Ravichandran Ashwin become number 1 test bowler in ICC Test Rankings leave behind james anderson। टेस्ट क्रिकेट में कायम हुई अश्विन की बादशाहत, इस बॉलर को पीछे छोड़ हासिल किया नंबर-1 का ताज

Ravichandran Ashwin- India TV Hindi
Image Source : GETTY
Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों जीत दर्ज करके 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया है। इन दोनों ही गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए हैं। अब इसका फायदा अश्विन को ICC टेस्ट रैंकिंग में मिला है। 

अश्विन ने किया बड़ा कमाल 

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के अब 864 रेटिंग अंक हैं। वहीं, एंडरसन उनसे 5 अंक पीछे दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं, उनके 859 अंक हैं। टॉप-10 में अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment