रिपोर्ट – मनीष दुबे
देवघर. देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिया मोड फ्लावर मिल के पास हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. वे हथियार के भय दिखाकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. किसी ने पुलिस को इसकी गुप्त सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटिया मोड़ के समीप अपराधी टिंकू दास अपने 2 अन्य साथियों के साथ हथियार लहरा रहा है. इनकी नियत इलाके में दहशत फैलाकर जमीन पर कब्जा करना है. साथ ही इनकी नजर बीएन झा कॉलेज की जमीन पर भी है.
सूचना मिलने के बाद कुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छापामारी अभियान चलाकर 30 वर्षीय टिंकू दास, 19 वर्षीय नीतीश कुमार व 18 वर्षीय बादल बाउरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से एक देसी कट्टा और 2 राउंड गोली बरामद हुई है. साथ ही दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deoghar news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 11:51 IST