Gulam Rasool Balyawi leader of Nitish Kumar JDU says Modi government Muslims Mosques | ‘मुसलमान अब भी नहीं जागे तो…’, नीतीश की पार्टी JDU के नेता गुलाम रसूल के बिगड़े बोल

Gulam Rasool Balyawi News, Gulam Rasool Balyawi Latest, Modi Government- India TV Hindi
Image Source : FILE
JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी।

पटना: बिहार की सियासत में भी सांप्रदायिकता के छींटे लगातार पड़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU के एक नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी मजहबी बातें करके मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बिहार के मुस्लिम मोहल्लों में घूम-घूम कर बलियावी साहब एक अलग ही नरैटिव सेट कर रहे हैं। बलियावी यह कह कर मुसलमानों को भड़का रहे हैं कि मोदी सरकार में हिंदुस्तान में मस्जिदें तोड़ी जा रही हैं और उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।

‘हमने हुकूमतों के पैसे से मदरसे नहीं बनाए हैं’

बलियावी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि अगर अब मुसलमान नहीं जागे तो दूसरी कौम शान से जिएगी, और उनकी औलादें अपना नाम भी नहीं बता पाएंगी। उन्होंने कहा, ‘कभी शाहबानो, कभी तीन तलाक, क्या नशा चढ़ा है साहब? मस्जिदों की जमीन हमारे बाप-दादा ने दी है। मदरसों की जमीन मेरे बाप-दादा ने दी है। हमने हुकूमत के खजाने से मस्जिदें नहीं बनाई हैं। हमने हुकूमतों के पैसे से मदरसे नहीं बनाए हैं। हमने मुठिया के चावल से मदरसे बनाए हैं।
हमने जकात के पैसों से मदरसे बनाए हैं। हमने फितरा के लिए दामन फैलाकर मदरसे बनाए हैं।’

‘आने वाले दिनों में लाशें तो रहेंगी लेकिन…’
बलियावी ने कहा, ‘इमारतें आज हमारी खडी़ हैं। हमने एक-एक बोरी सीमेंट मांगकर मस्जिदें बनाई हैं, लेकिन सत्ता में बैठे कुछ लोगों का बुलडोजर आवारा पागल की तरह हमारी मस्जिदें तलाश रहा है, और अब काग़ज़ ढूंढ़ा जा रहा है। मेरे अजीज, आज जो बलियावी कटिहार में कह रहा है, मैं अपने उलेमा से कह रहा हूं कान खोलकर सुन लीजिए। अगर अब भी मेरे उलेमा होश में नहीं आए, तो आने वाले दिनों में लाशें तो रहेंगी लेकिन कफन ओढ़ाने वाला कोई नहीं रहेगा। उठना पड़ेगा, और नहीं उठेंगे तो याद रखिएगा, दुनिया की हर कौम शान से जिएगी, आपकी औलादें अपना नाम नहीं बता पाएंगी।’

JDU के ओवैसी बनते जा रहे हैं बलियावी!
हाल के दिनों में गुलाम रसूल बलियावी जिस तरह की भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं, उसके बाद उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का ओवैसी कहा जाने लगा है। इसी पर जब खुद गुलाम रसूल बलियावी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा है कि मैं अभी अपनी इदार-ए-शरीया के मिशन पर आया हूं। जब मैं राजनीतिक प्लेटफॉर्म पर आऊंगा तो जो बढ़िया पहलवान हों वो आएंगे आंख मिलाकर बात कर लेंगे।’ ओवैसी से डरने के सवाल पर बलियावी ने कहा, ‘जो कौम सिर्फ खुदा से डरती है, वो किसी से नहीं डरती।’

‘कोई मुसलमान सड़क पर उतरा?’
बुलडोजर वाले बयान पर JDU नेता बलियावी ने कहा, ‘आपने देखा न, देश ने देखा न, एक दो नहीं, अनेकों मस्जिदें तोड़ दी गईं। मेरा ये कहना है कि न्यायपालिका में आस्था पर फैसला नहीं होता है न, एविडेंस और सबूत पर होता न, क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट में (अयोध्या मामले में)? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई एविडेंस नहीं, कोई साक्ष्य नहीं, कोई सबूत नहीं। आस्था की बुनियाद पर जमीन का ये टुकड़ा हम फलाने (हिंदू पक्ष को) को दे रहे हैं। कोई मुसलमान सड़क पर उतरा उसके खिलाफ? नहीं उतरा क्यों, क्योंकि हम देश के न्यायालय का भी सम्मान करते हैं।’

Latest India News

Source link

Leave a Comment