रिपोर्ट : मनीष दुबे
देवघर. साइबर अपराधी इन दिनों काफी सक्रिय हैं. लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं. ऐसे ही एक ठग को देवघर पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. देवघर साइबर थाने में स्टॉक एक्सचेंज के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया गया था. इसी केस में यह गिरफ्तारी हुई है.
यह मामला अगस्त 2022 का है. देवघर के रहनेवाले एक व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का एक फर्जी लिंक भेजा गया था. कम समय में अधिक मुनाफा का झांसा देकर करीब 16 लाख रुपये ठग लिए गए थे. इस साइट पर मुनाफा दिखता था. लेकिन पैसे को कोई निकाल नहीं पाता था. पीड़ित ने अपने विभिन्न बैंक खाते से उस लिंक के जरिए पैसे ट्रांसफर कर दिए थे.
आपके शहर से (भोपाल)
MP Board Exam 2023: एमपी में कल से होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, छात्र इन बातों का रखें खास ध्यान
सहकारी संस्था का प्रबंधक भी निकला करोड़पति, 5 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, घर उगल रहा है खजाना
MP : कमलनाथ भावी मुख्यमंत्री, कौन होगा वित्त मंत्री, कांग्रेस ने कर दिया नाम का ऐलान!
VIDEO: चारा काट रही मां से मिलने खेत पहुंचा DSP बेटा, पूछा- क्या कर रही हो? अम्मा बोलीं- भैंस रखी है…
तू 15 बरस की, मैं 17 बरस का : बॉयफ्रेंड ने कहा – शाम को दिखाऊंगा ट्रेलर, गर्लफ्रैंड के घर फेंक दिया बम
Shivpuri : फौज में जाने का सपना टूटा,उठा लिया खतरनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखा ये हैरान करने वाली बात
Good News : परिवार जिसे मृत मानकर क्रियाकर्म कर चुका था, वो 18 साल बाद घर लौट आया और बोला-मां…
MP : जेल में नशा सप्लाई, चरस गांजा सब के दाम तय, प्रहरियों ने कलेक्टर को बतायी रेट लिस्ट
रोटी ने पहुंचाया जेल, गैंगरेप की घटना में 10 महीने से फरार था आरोपी, रोटी चुराते पकड़ा गया
बदलते मौसम में 104 डिग्री तक चढ़ रहा बुखार, तो ना हों हैरान, यह तरकीब अपनाएं
Raisen Road Accident:: Raisen में सड़क हादसा, एक की मौत | TOP News | Hindi News | Latest News
देवघर साइबर पुलिस ने जांच के दौरान मध्य प्रदेश से एक साइबर अपराधी विपिन कुमार को पकड़ा. वह अशोक नगर जिले के उरजुरू गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिम, 10 एटीएम कार्ड, 4 चेक बुक, 1 पासबुक, 1 पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है.
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद के मुताबिक, साइबर अपराधी विपिन कुमार और उसके सहयोगी फर्जी लिंक बनाकर स्टॉक मार्केट कर रहे व्यक्तियों का डाटा निकाल कर उन्हें लिंक भेजते थे. कम समय में अधिक मुनाफा देने के नाम पर उनसे राशि की ठगी कर लिया करते थे. इसके लिए वे हर हथकंडा अपनाते थे. जैसे बॉस या सीनियर से बात कराना, अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल करना, साइट पर ज्यादा मुनाफा दिखाना, इस तरह से वे लोगों को झांसे में लेकर ठगी किया करते थे.
साइबर अपराधियों से रहें सावधान
- स्टॉक की खरीद बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट से ही करें.
- किसी भी अनजान नंबर से लिंक प्राप्त होने पर सतर्क हो जाएं.
- अनजान ऐप डाउनलोड न करें, अननोन लिंक या यूआरएल पर क्लिक न करें.
- अधिक लाभ कमाने के लालच में न आएं.
- अज्ञात नंबर से कॉल आने पर निजी जानकारी साझा न करें.
- साइबर अपराध के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें.
- ऑनलाइन शिकायत के लिए www.cybercrime.gov.in पर जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cyber Crime News, Cyber police, Deoghar news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 23:32 IST