Stf identify two shooters including bjp leader brother in allahabad umesh pal murder case

हाइलाइट्स

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है
इस केस में कई शूटरों की पहचान हो सकी है
उमेश पाल और उनके बॉडीगार्ड की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में दिल दहलाने वाले और फिल्मी अंदाज में किए गए उमेश पाल हत्याकांड के पांचवे दिन पुलिस और एसटीएफ की टीमों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटरों की पहचान की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साबिर और मोहम्मद गुलाम की पहचान की गई है. सीसीटीवी फुटेज में मोहम्मद गुलाम साफ तौर पर फायरिंग करते नजर आ रहा है. मोहम्मद गुलाम बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर जिला अध्यक्ष राहिल हसन का भाई है. मोहम्मद गुलाम का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके घर पर रसूलाबाद में छापेमारी की थी, हालांकि पुलिस को मोहम्मद गुलाम घर पर नहीं मिला था लेकिन पुलिस ने पिछले तीन दिनों से उसके भाई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष राहिल हसन को हिरासत में ले रखा है.

पुलिस ने राहिल हसन को हिरासत में लेकर उसके घर पर भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसके बाद उमेश पाल शूटआउट से जुड़े कई राज पुलिस को पता चले हैं. फिलहाल मोहम्मद गुलाम का पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार है. किराएदार भी कमरा छोड़ कर जा चुके हैं. पड़ोसियों को भी मोहम्मद गुलाम के आपराधिक प्रवृति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पड़ोसी भी उमेश पाल शूटआउट में मोहम्मद गुलाम का नाम आने पर हैरानी जता रहे हैं. मोहम्मद गुलाम के पड़ोसियों के मुताबिक करीब एक दशक पहले सिविल लाइन में हुए एक हत्याकांड में भी मोहम्मद गुलाम का नाम सामने आया था.

तेलियरगंज रसूलाबाद दाधिकांडो मेले के दौरान का एक पोस्टर भी बीजेपी नेताओं के साथ मोहम्मद गुलाम का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में पूर्व बीजेपी विधायक उदय भान करवरिया और पूर्व बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के साथ मोहम्मद गुलाम की तस्वीर लगी हुई है जिसमें मोहम्मद गुलाम ने खुद को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का वरिष्ठ नेता बताया है. फिलहाल एसटीएफ और पुलिस की टीमें मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन के जरिए उस तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मोहम्मद गुलाम भी उनकी गिरफ्त में होगा. हालांकि पुलिस ने अब तक बीजेपी नेता और मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन के शूटआउट कांड में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं दी है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Allahabad news, Crime News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *