हाइलाइट्स
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है
इस केस में कई शूटरों की पहचान हो सकी है
उमेश पाल और उनके बॉडीगार्ड की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में दिल दहलाने वाले और फिल्मी अंदाज में किए गए उमेश पाल हत्याकांड के पांचवे दिन पुलिस और एसटीएफ की टीमों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटरों की पहचान की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साबिर और मोहम्मद गुलाम की पहचान की गई है. सीसीटीवी फुटेज में मोहम्मद गुलाम साफ तौर पर फायरिंग करते नजर आ रहा है. मोहम्मद गुलाम बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर जिला अध्यक्ष राहिल हसन का भाई है. मोहम्मद गुलाम का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके घर पर रसूलाबाद में छापेमारी की थी, हालांकि पुलिस को मोहम्मद गुलाम घर पर नहीं मिला था लेकिन पुलिस ने पिछले तीन दिनों से उसके भाई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष राहिल हसन को हिरासत में ले रखा है.
पुलिस ने राहिल हसन को हिरासत में लेकर उसके घर पर भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसके बाद उमेश पाल शूटआउट से जुड़े कई राज पुलिस को पता चले हैं. फिलहाल मोहम्मद गुलाम का पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार है. किराएदार भी कमरा छोड़ कर जा चुके हैं. पड़ोसियों को भी मोहम्मद गुलाम के आपराधिक प्रवृति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पड़ोसी भी उमेश पाल शूटआउट में मोहम्मद गुलाम का नाम आने पर हैरानी जता रहे हैं. मोहम्मद गुलाम के पड़ोसियों के मुताबिक करीब एक दशक पहले सिविल लाइन में हुए एक हत्याकांड में भी मोहम्मद गुलाम का नाम सामने आया था.
तेलियरगंज रसूलाबाद दाधिकांडो मेले के दौरान का एक पोस्टर भी बीजेपी नेताओं के साथ मोहम्मद गुलाम का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में पूर्व बीजेपी विधायक उदय भान करवरिया और पूर्व बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के साथ मोहम्मद गुलाम की तस्वीर लगी हुई है जिसमें मोहम्मद गुलाम ने खुद को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का वरिष्ठ नेता बताया है. फिलहाल एसटीएफ और पुलिस की टीमें मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन के जरिए उस तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मोहम्मद गुलाम भी उनकी गिरफ्त में होगा. हालांकि पुलिस ने अब तक बीजेपी नेता और मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन के शूटआउट कांड में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं दी है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उमेश पाल हत्याकांड: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद गैंग का शूटर अरबाज
Umesh Pal Murder Case: पुलिस एनकाउंटर में एक शूटर अरबाज हुआ ढेर, अतीक अहमद का था करीबी
‘मिर्जापुर’ से कम नहीं प्रयागराज में अतीक अहमद और उमेश पाल की अदावत, 18 साल में खूब चली गोलियां और बहे खून
जानिए कैसे रहती हैं महिला नागा साधू और कैसे तप के कठिन रास्ते पर चलती हैं
उमेश पाल हत्याकांड: इलाहाबाद के हॉस्टल में लिखी गई स्क्रिप्ट, 13 शूटर्स को लीड कर रहा था अतीक का बेटा
Mango Farming: आम के पेड़ में आने लगे मंजर, नुकसान से बचना है तो करें ये उपाय, बंपर होगी पैदावार
New Train: 7 मार्च से नई ट्रेन शुरू, गुजरात से जाएगी अरुणाचल प्रदेश तक, जानें शिवपुरी का फायदा
Umesh Pal Murder Case: जेल में बंद अतीक अहमद के भाई-बेटे से किसने की थी मुलाकात? मुख्तार अंसारी से जुड़े तार
उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा मर्डर में सामने आया ‘बिरयानी’ वाले का नाम, जानिए कौन है
‘फिजिक्सवाला’ ने रचाई शादी, अलख पांडे की दुल्हनिया है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
Umesh Pal Murder Case: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में LLB स्टूडेंट ने रची पूरी साजिश! STF ने किया अरेस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Allahabad news, Crime News, UP news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 21:47 IST