बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला, ‘राजनीतिक भ्रष्टाचार के लिए युवाओं को शराब में डुबो दिया’

सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रवक्ता- India TV Hindi
Image Source : फाइल
सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रवक्ता

नयी दिल्ली : बीजेपी ने शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप ने राजनीतिक भ्रष्टाचार के लिए एक पीढ़ी और युवाओं को शराब में डुबो दिया। उन्होंने कहा-दिल्ली में ऐसी पार्टी है जिसने नई राजनीति का दावा किया था लेकिन राजनीतिक भ्रष्टाचार के लिए एक पीढ़ी और युवाओं को शराब में डुबो दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इस नीति से शराब के ठेके बढ़े। शराब पीने की उम्र घटी, आवासीय क्षेत्रों में दुकानें बढ़ाई गई और ड्राइ डे कम किया गया। साथ ही स्कूलों और आवासीय क्षेत्रों में भी शराब की दुकानें खोली गईं।

उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ही शराब मंत्री है यह नई राजनीति है। पैसे कमाने के लिए युवा पीढ़ी के साथ खतरनाक खेल खेला गया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली की जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान पार्टी चलाएगी जिससे युवा पीढ़ी और दिल्ली के नागरिक समझें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment