
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारनों ने विकास नहीं किया था। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार को लोग अवसर के तौर पर देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में अभावों में जिंदगी बीत जाती थी, लेकिन यह 21वीं सदी का भारत है। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल वह दबाव कम हुआ है।
‘बजट में टेक्नॉलजी के साथ ह्यूमन टच को प्राथमिकता’
प्रधानमंत्री ने कहा, ’21वीं सदी का बदलता हुआ भारत टेक्नोलॉजी की ताकत से लगातार नागरिकों को सशक्त कर रहा है। बीते वर्षों में हमारी सरकार के हर बजट में टेक्नोलॉजी की मदद से देशवासियों की ‘ईज ऑफ लिविंग’ बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इस बार के बजट में भी टेक्नोलॉजी के साथ ह्यूमन टच को प्राथमिकता दी गई है।’ उन्होंने कहा, ‘जनधन खाते, आधार और मोबाइल…इन तीनों के कारण करोड़ों गरीबों के खाते में सीधे पैसा भेजना संभव हुआ है। उसी प्रकार से टेक्नोलॉजी, आरोग्य सेतु और CoWIN एप का महत्वपूर्ण साधन बनी। इससे कोरोना के दौरान ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन में बड़ी मदद मिली।’
खबर में अपडेट जारी है…