रिपोर्ट- नील कमल
पलामू. पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट्टा रेलवे स्टेशन के पास एक प्रेमी जोड़े ने रेल से कट कर आत्महत्या कर ली. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़का के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. दोनों ने परिवार को मनाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन घर वाले अपनी जीद पर अड़े रहे. आज अंत: दोनों ने ट्रेन के नीचे आकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया.
दरअसल, गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के रामबांध गांव निवासी ललन बैठा का 22 वर्षीय पुत्र नंदलाल बैठा और उंटारी रोड थाना क्षेत्र के घटिया अरवा गांव निवासी राकेश बैठा की 20 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते थे. संग जीने मरने की कसमें खा चुके थे. लेकिन लड़का घर वाले इस रिश्ते का स्वीकार करने को तैयार नहीं थे.
जानकारी के अनुसार नंदलाल के परिवार ने उसकी कहीं शादी तय कर दी थी. लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था. वह अभी भी खुशबू से शादी के लिए परिवार को मनाने में जुटा था. इसी क्रम में रविवार को घर पर परिजनों को ज्यादा विवाद हो गया. जिसके बाद वह घर से निकल गया. इधर खुशबू भी घर से बगैर कुछ बोले निकली थी.
दोपहर के बाद रेलवे पटरी पर दोनों का शव बरामद होने की सूचना आई तो सभी सन्न रह गए. रेल पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने खुशबू के प्रेम संबंध के बारे में कुछ पता नहीं है. आज सुबह 10 बजे तक वह घर पर थी. अचानक घर से निकली और थोड़ी देर कर अशुभ समाचार मिली. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Police, Love affairs, Love Story, Palamu news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 06:55 IST
















