रिश्तेदार बनकर आये चोर, प्रसाद बताकर खिलाया बेहोशी का लड्डू फिर ले उड़े नगदी-जेवरात

सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां रिश्तेदार बन कर आये युवकों ने न सिर्फ परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया बल्कि नगदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर चलते बने. किसी तरह जानकारी लगने पर अगली सुबह पीड़ित परिवार वालों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है, साथ ही फर्जी रिश्तेदारों की तलाश कर रही है.

ठगी का ये मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र बनभोकर गांव का है. शनिवार की शाम इसी गांव के रहने वाले बद्रीपाल के यहां कुछ लोग अपनी लड़की का रिश्ता देखने के बहाने दाखिल हुये थे. इन लोगों ने अपने आप को प्रतापगढ़ के पट्टी का रहने वाला बताकर रिश्तेदारी भी जोड़ ली. इसके बाद रात को खाना खाने के बाद जब सभी जाने लगे तो इन सभी ने प्रसाद का लड्डू बताकर पूरे परिवार को खिला दिया. लड्डू खाने के बाद सभी बेहोश हो गए.

इसके बाद इन फर्जी रिश्तेदारों ने घर में रखी नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और रात में ही घर से फरार हो गए. सुबह में परिवार वालो को कुछ होश आया तो पड़ोसियों के सहयोग से ये सभी अस्पताल पहुंचाए गए. फिलहाल इन सभी का चांदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने होश में आने पर परिवार वालों का बयान दर्ज कर लिया है साथ ही फर्जी रिश्तेदारों की तलाश में जुट गई है.

Tags: Sultanpur news, Up crime news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *