पुलिसकर्मी के घर हो रही थी चोरी, कॉल पर भी नहीं पहुंची डायल 100-थाना, लाखों का नुकसान

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में चोरों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि अब पुलिसवालों का घर भी महफ़ूज नहीं, ऐसे में आम लोगों का क्या हाल होगा, ये बताने की जरूरत नहीं है. रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में दो घरों में एक साथ चोरी हुई और जब थाने को सूचना देने के लिए फोन किया गया तो पुलिस ने फोन ही नहीं उठाया, वहीं डायल 100 पर भी कॉल किया गया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के दो घरों को एक साथ चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने दोनों घरों से करीब 40 लाख से ज्यादा के सामानों पर हाथ साफ किया. चोरों ने जिन दोनों घरों को निशान बनाया उन दोनों घरों का परिवार बाहर गया हुआ था. एक परिवार जहां कोलकाता में इलाज कराने के लिए गया था तो वहीं दूसरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने बिहार की राजधानी पटना गया हुआ था. एचईसी के साइड 5 स्थित सीडी 105 और 107 घरों को चोरों ने निशाना बनाया.

सीडी 107 स्थित फ्लैट में महिला पुलिस कर्मी निशा कुमारी रहती हैं जो वर्तमान में  रांची के कोतवाली थाने में स्थित AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) मे कार्यरत हैं. निशा कुमारी के घर से चार वीडियो कैमरे, नौ लाख से ऊपर के जेवरात क़ीमती समान पर चोरों ने हाथ साफ किया है. बता दें कि पूरा परिवार शादी समारोह मे शामिल होने पटना गया हुआ था. निशा अब भी पटना में ही हैं. घर पहुंचे उनके जेठ संदीप कुमार का कहना है कि देर रात पुलिस को कॉल किया गया था और डायल 100 पर भी कॉल किया गया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला जिस कारण चोर पूरी वारदात को अंजाम देने मे कामयाब रहे.

आपके शहर से (रांची)

दूसरी वारदात ठीक इसी फ्लैट के नीचे की फ्लैट सीडी 105 जो एसएस सरकार का है का परिवार कोलकाता इलाज कराने गया है, उनके भी घर मे चोरों ने इत्मीनान से चोरी की और घर में रखे कीमती जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक समान सहित क़ीमती सामानों पर हाथ किया. अनुमान के मुताबिक इस घर मे भी चोरों ने करीब 10 से 12 लाख के सामानों पर हाथ साफ किया है. चुकि अभी परिवार कोलकाता मे ही है इस कारण चोरी का सही आंकलन नहीं हो पाया है.

लोगों के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर के रहने वाले फ्लैट के लोगों ने जब चोरों की आवाज सुनी तो जानकारी पुलिस को देने के लिए फोन किया लेकिन थाने के साथ साथ डायल 100 की तरफ से भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला जिस कारण चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे फरार होने में कामयाब रहे.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *