Harmanpreet reacts to Nasser Hussain’s ‘schoolgirl error’ remark on her run-out | ‘स्कूल के बच्चों जैसी गलती कर गईं’, कप्तान हरमनप्रीत के आउट होने पर दिग्गज ने उठाए सवाल

Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : TWITTER
हरमनप्रीत कौर

Women T20 World Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एक समय जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर कप्तान हरमनप्रीत कौर आसानी से टीम को जीत की ओर ले जा रही थीं। लेकिन पहले जेमिमा और फिर हरमन बेहद अजीब अंदाज में रन आउट होकर वापस लौट गईं। जहां से मैच भारत के हाथ से निकल गया।

हरमन के रन आउट होने पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग हरमप्रीत को ही उनके रन आउट के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। वहीं कुछ का मानना है कि उनका बल्ला घास में फंसने के चलते क्रीज के पार नहीं पहुंच पाया। इसपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बड़ा बयान दिया।

बच्चों की तरह आउट हुईं हरमन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने हरमनप्रीत के रन आउट होने को ‘स्कूल की बच्ची जैसी गलती’ करार दिया। इस पर भारतीय कप्तान ने पूछा, ‘‘उन्होंने ऐसा कहा? अच्छा। मैं नहीं जानती। यह सोचने का तरीका है। मैं नहीं जानती। लेकिन कभी कभार ऐसा होता है। मैंने क्रिकेट में ऐसा होते हुए कई बार देखा है जब बल्लेबाज एक रन लेने जाता है और कभी कभार बल्ला अटक जाता है। लेकिन मैं कहूंगी कि हम आज दुर्भाग्यशाली रहे। ’’ 

उन्होंने कहा कि अगर मैं आउट नहीं होती और अंत तक क्रीज पर रहती तो हम निश्चित रूप से एक ओवर पहले ही मैच खत्म कर चुके होते क्योंकि हम लय में थे। 

दीप्ति से खफा थीं कप्तान?

कप्तान ने हालांकि हार के लिए दोषी व्यक्ति का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी प्रतिक्रिया से साफ था कि जब वह अपने आउट होने के बाद जिम्मेदारी से और सकारात्मक बल्लेबाजी की बात कर रही थीं तो वह दीप्ति का ही जिक्र कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं आउट हुई, तो लय भारत से आस्ट्रेलिया के पास चली गयी। मुझे भी यही लगता है कि यह टर्निंग प्वाइंट था। यह निराशाजनक है क्योंकि हमें इस तरह से नहीं हारना चाहिए था। क्योंकि इतने करीब आकर हमें और जिम्मेदारी और सकारात्मक रवैये से बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *