सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र से गुजर रही चरिहारा गांव से हंसाफीर गांव होते हुए पानापुर प्रखंड क्षेत्र को जोड़ने वाला रेलवे क्रासिंग ढाला-2 बंद करने पहुंचे रेल अधिकारियों के सामने स्थानीय ग्रामीणों ने बिरोध जताया. यह मार्ग पानापुर के 50 गांव छपरा मुख्य मार्ग से जोड़ता है. अब सभी गांव वालों को 20 किलोमीटर अतिरिक्त सड़क मार्ग तय करना पड़ेगा.
