ICC Test Rankings Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja in top 10 James Anderson reached top position | ICC रैंकिंग में बड़ा खेल! जडेजा-अश्विन की बल्ले-बल्ले, दुनिया को मिला नया नंबर एक गेंदबाज

ICC Test Rankings- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ICC Test Rankings

ICC Test Ranking: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जडेजा और अश्विन ने सीरीज के पहले दो मैच में जमकर विकेट हासिल किए। वहीं इसका फायदा इन दोनों ही खिलाड़ियों को आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिंग में भी हुआ है। इसके अलावा दुनिया को अब नया नंबर एक गेंदबाज भी मिल चुका है। 

कमिंस से छिना नंबर एक का ताज

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और घातक तेज गेंदबाज पैट कमिंस से आईसीसी के नंबर एक टेस्ट रैंकिंग का ताज छिन चुका है। कमिंस ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खासा प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते उन्हें अब अपनी नंबर एक रैंकिंग का ताज गंवाना पड़ा है। अब इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दुनिया के नए नंबर एक तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

वहीं पैट कमिंस भारी नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एंडरसन के 866 रेटिंग अंक हैं और वो नंबर एक पर पहुंच चुके हैं। वहीं 864 अंक के साथ रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर पैट कमिंस पहुंच गए हैं जिनके इस वक्त 858 रेटिंग अंक हैं। 

अश्विन-जडेजा का कमाल

अश्विन-जडेजा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी का फायदा मिला है। अश्विन ने अपना दूसरा स्थान जहां पक्का कर लिया है, वहीं जडेजा की भी टॉप 10 में एंट्री हो चुकी है। जडेजा 763 अंकों के साथ अब 9वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। 

एंडरसन का कमाल

जेम्स एंडरसन 40 सल की उम्र में भी दुनिया को फास्ट बोलिंग की कला लगातार दिखा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इस दिग्गज गेंदबाज का प्रदर्शन कमाल का रहा। एंडरसन ने इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट झटके। वहीं अश्विन उनसे सिर्फ 2 रेटिंग अंक पीछे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *