रिपोर्ट: ओम प्रयास
ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक होटल से युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. कमरे के अंदर युवक का शव पंखे से लटका हुआ था जबकि युवती मृत अवस्था में बेड पर पड़ी हुई थी. कमरा अंदर से बंद था. दोनों की शिनाख्त हो चुकी है. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच फुर्ती से की जा रही है कि यह मामला हत्याकांड है या आत्महत्या.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में मंडी तिराहा पर स्थित होटल मधुबन इन में दोनों रविवार देर शाम को रहने आए थे. होटल में जमा आईडी कार्ड के मुताबिक युवक की उम्र 27 वर्ष और युवती की 24 वर्ष है. मृतक हिमांशु राजपूत उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था जबकि मृतका वर्षा राजपूत ऋषिकेश की ही. सोमवार को होटल स्टाफ के काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो स्टाफ को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ. तब उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.
होटल पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और फिर अंदर का मंजर देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. हिमांशु का शव पंखे से लटका हुआ था, तो वर्षा बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी. पुलिस ने युवक के शव को उतारवाया और तफ्तीश शुरू की. सूचना मिलते ही कोतवाल खुशीराम पांडे के साथ एसपी देहात कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए.
पहली नजर में पुलिस को क्या लगा?
एसपी उपाध्याय ने बताया होटल में जमा आईडी कार्ड से दोनों की शिनाख्त की गई. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट न मिलने की बात कही है. उपाध्याय के मुताबिक प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ हो सकेगी. फिलहाल पुलिस होटल के स्टाफ और मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rishikesh news, Uttarakhand Police
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 08:31 IST