IND W vs IRE W: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना का अहम योगदान रहा। इस मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। बारिश के साथ ही टीम इंडिया मुकाबले में DLS के नियमों के अनुसार पार स्कोर से 5 रन आगे थी। बारिश न रुकने के कारण टीम इंडिया ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
कैसा रहा मैच का हाल
वर्ल्ड कप में अपने अंतिम लीग मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। 156 रनों का पीछा कर रही आयरलैंड की टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। अचानक से बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। बारिश शुरू होने के बाद पार स्कोर 59 रन था और आयरलैंड की टीम इस स्कोर से 5 रन पीछे थी। ऐसे में टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीत सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम इंडिया की जीत के साथ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।