गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. धर्मपरसा बाजार में मिठाई दुकानदार गौरी गुप्ता को गोली मारकर लूटपाट किये जाने के मामले में पुलिस ने मोस्ट वांटेड धनंजय मिश्रा समेत पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, कारतूस, चाकू, लूट की मोबाइल और घटना में प्रयोग किये गये तीन बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं, तीन अपराधी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश में गोपालगंज की एसआइटी छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी ललन मिश्रा का 52 वर्षीय बेटा मोस्ट वांटेड धनंजय मिश्रा, टड़वा गांव के ही राजेश्वर ठाकुर का 23 वर्षीय बेटा अमित ठाकुर, सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी भरत तिवारी का बेटा छतीश तिवारी, सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के नरवास चौक निवासी अरविंद कुमार का 23 वर्षीय बेटा विजेंद्र कुमार उर्फ आशीष कुमार तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के ही मोहन बाजार वार्ड न. 06 निवासी अशोक पासवान का 20 वर्षीय बेटा बिट्टू उर्फ बीर बहादुर उर्फ शामिल हैं.
आपके शहर से (गोपालगंज)
भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों से मुठभेड़, फायरिंग में BSF जवान जख्मी, दबोचा गया तस्कर
पटना जू पहुंचे तेजप्रताप यादव, चिंपैंजी को खाने के लिए दे रहे थे केला, नाराज होकर वापस फेंका
नीतीश UPA के PM कैंडिडेट बने तो सिंगल डिजिट में चली जाएगी कांग्रेस, BJP नेता ने बताया बूढ़ा-लाचार
Buxer News : प्लास्टिक मुक्त होंगी पंचायतें, कचरा प्रोसेसिंग यूनिट से 250 लोगों को मिलेगा रोजगार
शूटर्स से कराई पत्नी की हत्या, पुलिस न पकड़े इसलिए बताया लूट, 72 घंटे में पकड़ा गया शातिर पति
IG विकास वैभव प्रकरण: महिला DG ने कार्यशैली पर ने उठाई थी उंगली, IPS ने 2000 पेज का भेजा जवाब
West champaran : कभी पूड़ी तो कभी खीर, इस लंगर मिलती है एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट डिश
Patna News: पटना में Upendra Kushwaha की बैठक, विभिन्न जिलों से पहुंचे कार्यकर्ता और नेता ।Top News
Hotels In Patna: राजधानी पटना में चाहिए होटल ,आना पड़ेगा इस गली में, जानिए खासियत
Samastipur News : शेडनेट हाउस में खेती है अधिक लाभ की गारंटी, इस किसान ने गिनाए फायदे, आप भी जानें
Agniveer: बिहार के इन जिलों के युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी का मौका, जानिए डिटेल
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गोपालगंज के अलावा, सीवान और छपरा में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी पेशेवर हैं और बीते 16 फरवरी को मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में मिठाई दुकानदार गौरी गुप्ता से पैसों की डिमांड की थी, जिसमें पैसा नहीं मिलने पर हत्या करने के लिए अपराधी धनंजय मिश्रा ने शूटर बुलवाकर हत्या करने के लिए गोली चलवाई थी.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने ये भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन इससे पहले गोपालगंज की एसआइटी ने छापेमारी कर हथियार के साथ सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसआइटी में प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय, सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद, बरौली थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी शामिल थें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 17:59 IST