Bokaro crime news road roller stolen two vicious arrested road roller recovered in pieces

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

बोकारो. चोरी गए रोड रोलर को पुलिस ने बरामद कर दिया है. हालांकि रोड रोलर सही सलामत नहीं है, चोरों ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए हैं, बता दें कि रोड रोलर की चोरी चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के भाराजोरी मोड़ के पास से 13 फरवरी को चोरी हुई थी. इस चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रोड रोलर चोरी होने के बाद बोकारो एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर और टेक्निकल सेल की मदद से बोकारो के बारी कॉपरेटिव से संदीप कुमार और विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि इनलोगों ने रोड रोलर को माराफारी थाना क्षेत्र में कटिंग किया गया था और उसे काटकर बाली डी में बेचा गया था. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बालीडीह से रोड रोलर का कटिंग लोहा बरामद किया है.

ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि इस कांड में 7 आरोपियों के नाम आए हैं. बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह गिरोह लोहे की कटिंग कर उसे वैसे फैक्ट्रियों में बेचने का काम करता है, जहां लोहा गलाने का काम किया जाता है. चाहे वह गिरिडीह हो या फिर बालीडीह. उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से रोलर को ले जाया गया था, उसे भी गिरिडीह पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार संदीप कुमार के ऊपर 2019 में धनबाद के कपूरिया ओपी में चोरी का लोहा खरीदने का मामला दर्ज है.

Tags: Bokaro news, Crime News, OMG News

Source link

Leave a Comment