रिपोर्ट : अशोक शर्मा
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर आवारा कुत्तों ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. जिला मुख्यालय के वॉर्ड नंबर 48 के अग्रसेन नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास गली में घूम रहे 10 वर्षीय मासूम को दो आवारा कुत्तों ने दबोच लिया और जगह-जगह से नोंच डाला.
जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय मासूम पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उसके शरीर पर 17 जगह पर गहरे जख्म कर दिए. पास से गुजर रहे एक राहगीर ने बड़ी मुश्किलों से इस बच्चे को आवारा कुत्तों से छुड़ाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है. लेकिन, न तो नगर परिषद और न ही जिला प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई कर पा रहा है.
गौरतलब है पिछले वर्ष मई में नगर परिषद के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में 10,000 आवारा कुत्तों को आईडेंटिफाई कर उनके स्टरलाइजेशन करने का अभियान शुरू किया गया था. लेकिन, इसी बीच एनिमल वेलफेयर एनजीओ द्वारा उच्च स्तर पर शिकायत किए जाने के बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों पर नगर परिषद को स्टरलाइजेशन अभियान रोकना पड़ा और महज 3 से 4 हजार कुत्तों का ही स्टरलाइजेशन किया जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Attack of stray dogs, Rajasthan news, Sri ganganagar news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 23:58 IST