nalanda news todays | नालंदा को वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयासों की शशि थरूर ने की सराहना, बोले– बिहार में दिख रहा है बड़ा बदलाव.

 

News4Bihar | नालंदा को वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयासों की शशि थरूर ने की सराहना, बोले– बिहार में दिख रहा है बड़ा बदलाव.

कांग्रेस सांसद एवं प्रख्यात लेखक डॉ. शशि थरूर ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नालंदा को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की खुलकर सराहना की है। वह राजगीर, नालंदा में आयोजित पांच दिवसीय नालंदा साहित्य उत्सव 2025 के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

डॉ. थरूर ने कहा कि आज बिहार में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, “आज से करीब 20 साल पहले बिहार की स्थिति कुछ और थी। तब विकास की बातें केवल सुनने को मिलती थीं, लेकिन आज जब मैं बिहार आया हूं तो बिजली, पानी और सड़कों की बेहतर स्थिति देखकर बेहद खुशी हुई है।”

उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार दोनों के विकासात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नालंदा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

डॉ. शशि थरूर ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की पुनर्स्थापना की परिकल्पना रखी थी, जिसका वह स्वयं समर्थन कर चुके हैं। डॉ. कलाम का मानना था कि 21वीं सदी में नालंदा को एक बार फिर वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए, और आज उसी दिशा में कार्य हो रहा है।

इस अवसर पर ‘अर्धनायक’ फिल्म का विधिवत मुहूर्त भी संपन्न हुआ। फिल्म की शुरुआत कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर, प्रसिद्ध लेखक मनोज भावुक और पद्म विभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने संयुक्त रूप से की।