बिहार में कब होगा कैबिनेट विस्तार? पीएम मोदी और अमित शाह से मिले सीएम नीतीश, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा |

     News4Bihar  | बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नई सरकार के गठन के बाद अब सभी की निगाहें कैबिनेट विस्तार पर टिकी हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात को बिहार की सियासत और सरकार के अगले कदमों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की पीएम मोदी और अमित शाह के साथ हुई बातचीत में बिहार के विकास एजेंडे को तेज़ी से आगे बढ़ाने, राज्य के लिए केंद्र से विशेष आर्थिक मदद, केंद्र–राज्य के बेहतर समन्वय और सरकार की राजनीतिक स्थिरता जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा आने वाले दिनों में कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।

माना जा रहा है कि इस उच्चस्तरीय बैठक के बाद राजग के भीतर सीटों और मंत्रालयों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार की घोषणा हो सकती है, जिससे सरकार पूरी रफ्तार के साथ काम शुरू कर सके।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि केंद्र नेतृत्व से नीतीश कुमार की यह मुलाकात यह संदेश भी देती है कि बिहार में राजग सरकार मजबूती से काम करेगी और विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। अब देखना यह होगा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर औपचारिक ऐलान कब होता है और किन चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलती है।