News4Bihar | इसुआपुर । स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को दिवंगत थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी का 11 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, आम व गणमान्य लोगों तथा पुलिस पदाधिकारियों ने थाना परिसर में दिवंगत थानाध्यक्ष के स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि आज ही के दिन 22 दिसंबर 2014 को इसुआपुर थाना में पद स्थापित तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए शामकौरिया रेलवे स्टेशन ढ़ाला के पास अपराधियों की गोली लगने से शहीद हो गए थे। तब से थाना परिसर में उनका स्मारक बनाकर प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है।
















