News4Bihar | मशरक गोला रोड के शनिवार को शाम में पति के लघुशंका जाने के दौरान पत्नी को धक्का देकर रूपयों से भरा छोला छीननें का मामला सामने आया है। पीड़ित पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी संतोष कुमार साह ने बताया कि बेटी का शादी समारोह में छेका था उसी के लिए सेन्ट्रल बैंक की स्टेशन रोड की शाखा से 30 हजार रुपए निकाल घर के लिए चला,उसी दौरान पत्नी को चिकित्सक से दिखाने के लिए गोला रोड में डॉ अकिता कुमारी के क्लिनिक में गये, वहीं पर पहले से खड़े बाइक सवार अपराधियों ने उनके लघुशंका जाने के दौरान पत्नी को धक्का देकर साइकिल के हैंडल से रूपयों से भरा थैला निकाल फरार हो गए। थैले में तीस हजार नगदी, पासबुक, अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट समेत अन्य कागजात थें। मौके पर उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। आपकों बता दें कि स्टेशन रोड का सेन्ट्रल बैंक परिसर अवांछनीय तत्वों का अड्डा बन गया है वहीं बैक परिसर में प्रतिदिन बिना काम के लोगों की भीड़ लगी रहती है। बैंक प्रबंधक सुरक्षा के कोई बेहतर व्यवस्था नहीं रखतें हैं। वहीं इस बैक परिसर के नीचे या बैंक परिसर में बाहर निकलते ही अवांछनीय तत्वों के द्वारा छीनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है वहीं पुलिस के द्वारा जांच-पड़ताल के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। कभी भी रूपये छिनतई की घटना का उद्भेदन तक नहीं हो पाता है। पीड़ित आवेदन देकर न्याय की गुहार और अपने रूपये के लिए थाना का चक्कर काटते रहते हैं। आज तक न किसी कांड का उद्भेदन हुआ न किसी पीड़िता का रूपया मिला।















