News4Bihar: छपरा शहर में मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। डबक डेकर निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सलेमपुर से मौना चौक तक बुलडोज़र चलाया गया।
अभियान के दौरान सड़क किनारे बनाए गए अस्थायी व पक्के ढांचे को ध्वस्त किया गया। नगर प्रशासन, पुलिस बल व संबंधित विभागों की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। अधिकारीयों ने साफ कहा कि शहर में विकास कार्यों में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों को पहले ही नोटिस दिया गया था, बावजूद इसके कई जगहों पर अतिक्रमण जारी था, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की।
प्रशासन का कहना है कि डबक डेकर निर्माण को गति देने और यातायात सुचारू रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।















