बिहार के नए पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश का तीखा जवाब—परिवारवाद पर सवाल पूछने पर भड़के, कहा: “मेरा समय बर्बाद न करें”
News4Bihar/पटना: बिहार सरकार में नए पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने पदभार संभालते ही मीडिया के परिवारवाद से जुड़े सवालों पर सख्त रुख जताया। पत्रकारों द्वारा परिवार से जुड़े सवाल पूछे जाने पर मंत्री भड़क गए और कहा—
“मेरा समय बर्बाद न करें। पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने जो भरोसा दिया है, उसी पर खरा उतरना है। हमारा हर मिनट जनता के विकास के लिए है।”
उन्होंने साफ कहा कि उनका फोकस सिर्फ जनता और विकास कार्यों पर है, न कि किसी निजी मुद्दे पर। परिवारवाद से जुड़े सवालों पर उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज़ किया और मीटिंग रूम से निकल कर सीधे कामकाज में जुट गए।
मंत्री की यह सख्त प्रतिक्रिया राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।















