सीएम के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर आज लगेगी मुहर! गृह विभाग पर अड़ी JDU, स्पीकर पद पर बनी सहमति

News4Bihar : बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ है। 20 नवंबर को होने वाले शपथग्रहण समारोह से पहले ही मुख्यमंत्री के नाम और विभागों के बंटवारे पर मंथन जारी है। सूत्रों के मुताबिक आज होने वाली बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मुहर लगने की पूरी संभावना है।

इधर मंत्रिमंडल गठन को लेकर एनडीए सहयोगियों के बीच रस्साकशी भी बढ़ गई है। सबसे बड़ी खींचतान गृह विभाग को लेकर है। बताया जा रहा है कि JDU गृह मंत्रालय जैसे अहम विभाग को छोड़ने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि अब तक यह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही रहा है।

वहीं विधानसभा स्पीकर पद पर JDU और BJP के बीच सहमति बनने की खबर है। पहले इस पद को लेकर दोनों दलों में होड़ मानी जा रही थी, लेकिन अब किसी एक नाम पर समझौते के संकेत मिल रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक बेहद अहम होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम से लेकर विभागों के बंटवारे तक कई मुख्य फैसले तय किए जा सकते हैं। बिहार की राजनीति में अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।