News4Bihar: सारण जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने पार्टी से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया। उन्होंने तेजस्वी यादव के हाथों राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस राजनीतिक घटनाक्रम ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में तरैया से राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अहम और निर्णायक भूमिका रही।
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि “अल्ताफ आलम राजू के शामिल होने से पूरे सारण कमिश्नरी में पार्टी और अधिक सशक्त और मजबूत होगी।”
अल्ताफ आलम राजू के राजद में शामिल होने से सारण जिले में जदयू के संगठन पर सीधा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह कदम महागठबंधन के लिए मजबूती और एनडीए के लिए चुनौती साबित हो सकता है।
मौके पर मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, मितेंद्र प्रसाद यादव, हाजी अमजद खान, विश्वजीत चौहान तथा अन्य कई गणमान्य रहे।















