उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, 1 पुलिसकर्मी घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण

  न्यूज4बिहार/सारण: मशरक प्रखंड क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर बहरौली के शेखपुरा गांव से शराब धंधेबाजों को पकड़ छपरा जा रही उत्पाद विभाग की टीम पर धंधेबाजों के सहयोगियों ने हमला बोल दिया। हालांकि घटना में उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को लेकर निकलने में सफल रहीं पर एक जवान शराब धंधेबाजों की चुंगल में फस गया और उसकी जमकर पिटाई हो गई। घटना सोमवार की शाम घटी है। घटना के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज के दौरान उत्पाद विभाग के घायल जवान राजीव कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम मशरक थाना क्षेत्र बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव में छापेमारी में गयी थी ,वह उत्पाद विभाग की टीम ने ड्यूटी पर हैं वही पर दो शख्स शराब के मामले में हिरासत में लिए गए तभी वहां महिलाओं के झुंड ने हमला किया पर टीम वहां से हिरासत में लिए गए दोनों के साथ छपरा के लिए निकल पड़ी उसी दौरान रास्ते में महाराणा प्रताप चौंक पर पीछे से आधा दर्जन बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने एकाएक बाइक उनकी वाहन के आगे लाकर रोक दिया जैसे ही वे उतर बाइक के पास पहुंचे तो अचानक उन लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया। वही वह हमला करने वालों से जुझने लगा तब तक टीम किसी तरफ हिरासत में लिए दोनों शख्स को लेकर आगे बढ़ गई। वही मौके पर महाराणा प्रताप चौंक पर गश्ती के निकलें अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने दल बल की मदद से उसकी जान बचाई वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसको सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल जवान ने बताया कि लोहे के रड से भी उसके उपर हमला किया गया। हालांकि घटना के बारे में स्थानीय मशरक थाना पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है।

Leave a Comment