गोपालगंज (बैकुंठपुर)थाना क्षेत्र के हमींदपुर ग्राम निवासी कन्हैया राम ने हमींदपुर ग्राम के ही तीन लोगों पर थाना बैकुंठपुर में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करनें तथा दंबगो द्वारा घर में घुसकर तोड़ फोड़कर मारपीट करने का आवेदन दिया है बताया जा रहा है कि हमींदपुर ग्राम निवासी कन्हैया राम ने 29तारीख के दिन लगभग एक बजे अपने बथान में कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहे थे तभी अचानक दर्जनों के संख्या में नीरज कुमार सिंह अपने लावा लस्कर सांथ अचानक धावा बोलकर कुर्सी पर खाना खा रहे कन्हैया राम को गाली गालाँज करते हुए लाठी डंडे तथा लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया तथा इसे भी संतुष्टी नहीं हुईं तो उसी रात दंबगो द्वारा रात्रि में कन्हैया राम के घर पर पहुंचकर घर का करकट तथा अन्य जरूरत के समानो को तोड़ फोड़कर घर पर रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट भी किया। इधर थाना अध्यक्ष अमितेश कुमार ने दंबगो पर अबतक कार्रवाई न कर उल्टे में पीड़ित परिवार पर आवेदन वापस लेने का दबाव बना रहा पीड़ित ने बताया कि हम दंबगो के भय से आपना घर छोड़कर जहा तहाँ भाग रहें हैं और वह सभी मुझे जान से मारने के लिए क्षेत्र के चारों तरफ मुझे ढूँढ रहा है पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक गोपालगंज को मोबाइल से घटना की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई है ।।