Latest Bihar News | फेलोशिप की उपाधि से सम्मानित हुए छपरा के हड्डी तथा नश रोग स्पेशलिस्ट डॉ अमरेश कुमार

News4Bihar | इसुआपुर के लाल हड्डी एवं इस डॉ अमरेश कुमार को महाराष्ट्र मे अडके हॉस्पिटल सोलापुर में इलिजरोव तथा कास्मेटिक ऑर्थोपेडिक्स की ट्रेनिंग के उपरांत उन्हें सम्मानित किया गया।एशिया प्रसिद्ध सर्जन डॉ संदीप अड़के के द्धारा उन्हें मैडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस बाबा डॉक्टर अमरेश ने बताया कि पूरे भारतवर्ष से 25 डॉक्टर को चुना जाता है तथा उन्हें इस विषय में ट्रेनिंग दी जाती है यह सम्मान मिलने से उन्हें काफी खुशी हुई है उनके उन्हें सम्मानित किए जाने पर तरैया विधायक जनक सिंह ,पूर्व प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ,प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया धनंजय पांडे, अजमल रहमानी, अजय राय,राजीव रंजन सिंह गुनु, मुखिया प्रतिनिधि अजय शाह, पन्नालाल राय, दीनदयाल राय, पूर्व मुखिया सुनिल चौरसिया, अरविंद चौरसिया, मनोज राय, डॉ ददन सिंह कुशवाहा पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा आदि ने उन्हें सुभकामना दी है।