बैरगाछी (अररिया)। बैरगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी ने की, जबकि बैरगाछी थाना अध्यक्ष जुली कुमारी विशेष रूप से मौजूद रहीं।
इस अवसर पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सह जदयू नेता शाद अहमद बबलू, पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्थानीय बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आमजन से अपील की कि मोहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में, आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए। विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया गया कि वे जोश में होश न खोएं और समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस-प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। मौके पर जन प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया।