News4Bihar: जमुई जिले के #सिमुलतला थाना क्षेत्र के बनगामा गांव निवासी भुनेश्वर साह उर्फ भदय साह की 20 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी उर्फ छोटी कुमारी 18 मई 2025 से लापता है। परिजनों के द्वारा काफी खोज बीन के बाद भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं आपको बता दे कि #लापता युवती का रंग गोरा और लंबाई 5 फीट 5 इंच है। जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दिया गया है। अतः आप सभी दर्शकों तथा पाठकों से निवेदन है कि यदि इस लडकी को कहीं भी देखते है या इसके बारे में कुछ भी जानते है तो कृपया दिए गए मोबाइल नंबर 8409412935 ; 7488136846 पर संपर्क कर जानकारी दें। जानकारी देनेवाले को दस हजार रुपये नगद (10,000/- राशि का इनाम दिया जाएगा। साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लापता लड़की को उसके परिजनों से मिलाया जा सके।
