अब नही चलेगा Netflix, 2 जून से बंद होने जा रही है ये बड़ी सर्विस.

■ अगर आपके पास 2014 से 2016 के बीच लॉन्च हुआ Amazon Fire TV डिवाइस है, तो हो जाइए सतर्क!

इन पुराने डिवाइसेस पर अब Netflix का सपोर्ट बंद होने वाला है. कंपनी के मुताबिक, ये बदलाव पहली जनरेशन की Fire TV Stick, 2014 में लॉन्च हुआ Fire TV, और 2016 में आया Alexa Voice Remote वाला Fire TV Stick, इन सभी पर असर डालेगा. यानि अगर आप इन्हीं में से कोई डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब Netflix देखने में आपको दिक्कत आ सकती है. समाधान?

शायद नया डिवाइस लेना पड़े,क्योंकि पुराना अब साथ छोड़ने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *